मुरैना । चंबल कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री से कहा कि कोटा बैराज सहित अन्य नदियों का चंबल नदी में पानी छोड़ने की जानकारी लगातार स्थापित कंट्रोल रूमों में आती रहे, अगर पानी छोड़ने की जानकारी देने के लिये कोई एप्प अथवा वाट्सैफ पर जानकारी दी जाती है तो वह भी नोट कराई जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ के प्रति हम सभी को चैकस रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चंबल में आई बाढ़ से तवाही की स्थिति बनी थी, इस वार नहीं बनना चाहिये। सभी आवश्यक स्थानों पर कंट्रोल रूम बनायें। चंबल में पानी बढ़ने की जानकारी का चंबल से लगे गांवों में एनाउसमेन्ट लगातार कराया जाये, अगर हो सके तो पूर्व से ही इन गांवों को खाली कराके वहां के लोंगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाये। कोटा बैराज के अधिकारी भी लगातार संवाद बनाये रखें।
कोटा बैराज से छोड़े गये पानी की जानकारी लगातार मिलती रहे - चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा